30.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जायसवाल युवा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

जायसवाल युवा समाज ने मनाया होली मिलन समारोह

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान 
तहलका 24×7 
             नगर के पुराना चौक मोहल्ला स्थित गोपाल मंदिर पर जायसवाल युवा समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का रंगारांग कार्यक्रम गुरुवार की देर रात संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अनुपम जायसवाल रहे।विशिष्ट अतिथि डा. सौरभ जायसवाल, डा. ऋषभ जायसवाल, मनोज जायसवाल व पूर्व चेयरमैन अध्यक्ष गीता जायसवाल रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के चित्र पर गुलाल लगाकर किया।होली मिलन समारोह में उपस्थित स्वजातीय बंधुओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में स्वागत गीत, राधा कृष्ण की मनोरम झांकी, फूलों की होली का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने भी होली गीत पर अपनी नृत्य प्रतिभा को दर्शाया।
मुख्य अतिथि श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि होली आपसी भाईचारे का त्यौहार है और यह हमें मिलजुल कर रहने के साथ प्राकृति की रक्षा का भी सन्देश देता है। समाज की ओर से हर वर्ष होली मिलन समारोह आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी सभी लोगों के सहयोग से होली मिलन समारोह का आयोजन आज किया गया है।
इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बंटी, रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, डा. एसएल गुप्ता, महिला समाज की अध्यक्ष आशा गुप्ता, युवा समाज अध्यक्ष रजनीश जायसवाल, प्रशांत सोनल, प्रदीप जायसवाल, अमित जायसवाल, पंकज जायसवाल, अशीष प्रीतम, विजय जायसवाल, शुभम जायसवाल, उमेश चंद्र, अर्पित जायसवाल, संदीप जायसवाल, अतुल जायसवाल, आलोक जायसवाल, शिवशंकर जायसवाल, कालीचरण जायसवाल, धीरज जायसवाल, कन्हैया जायसवाल, अनूप जायसवाल, घनश्याम जायसवाल, प्रेम नारायण जायसवाल, उमा जायसवाल, धीरज, शिवम, दीपचंद आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37284987
Total Visitors
594
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This