26.1 C
Delhi
Saturday, April 27, 2024

जौनपुर : कथक नृत्य व चित्र कला प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

जौनपुर : कथक नृत्य व चित्र कला प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  जनपद की कला एवं साहित्य के क्षेत्र की अग्रणी संस्था संरकार भारती जौनपुर द्वारा ग्रीष्मावकाश में चित्रकला एवं कथक नृत्य की 20 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ बीआरपी इंटर कालेज में मुख्य अतिथि सुबास चन्द्र सिंह प्रधानाचार्य, कार्यक्रम अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ संरक्षक, विशिष्ट आतिथि सुजीत कुमार प्रान्त महामंत्री, संस्था अध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्जवलन करके किया।

कार्यशाला के उद्घाटन तत्पश्चात संस्था का ध्येय गीत डॉ ज्योति दास, ज्योति श्रीवास्तव व विष्णु जी ने प्रस्तुत किया। कार्यशाला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सुजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संस्कार भारती जौनपुर एवं राज्य ललित कला अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में 20 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला आयोजित हो रही है जिसमें क्रमश: 10 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा 18 से 25 वर्ष तक के बालक/ बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रशिक्षण उपरांत बालिका बालिकाओं की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी। इसी क्रम में संस्कार भारती जौनपुर एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बीआरपी इंटर कॉलेज के सौजन्य से 20 दिवसीय कथक कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिसमें 10 वर्ष से ऊपर के बालका बालिका प्रतिभाग कर सकते है। प्रशिक्षणोपरान्त मंचीय प्रदर्शन भी किया जायेगा।

कथक प्रशिक्षिका रोमा अधिकारी व सुश्री प्रिया श्रीवास्तव है जो कि विलासपुर, मध्य प्रदेश से आयी है। नयी पीढ़ी को कला व संगीत के प्रति रुझान उत्पन्न करना एवं उन्हें जागरूक करना संस्था का उद्देश्य है। चित्रकला प्रशिक्षक श्री रविकांत जायसवाल कला विद में बच्चों को चित्रकला के विभिन्न आयामों के बार में जानकारी दी। चित्रकला कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती मधुलिका अस्थाना व कथक नृत्य कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती ज्याति श्रीवास्तव है। कार्यशाला उद्‌घाटन समारोह में विशेष रूप से ऋषि श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, राजकमल, राजेश किशोर, मयंक श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह, अतुल जायसवाल, लोकेश जी आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन विष्णु गौड़ ने किया। कार्यक्रम को समापन सामूहिक वन्देमातरम गीत से हुआ। संस्थाध्यक्ष डॉ ज्योति दास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37126122
Total Visitors
527
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This