34 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू

जौनपुर : दिव्यांगजन शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना शुरू

# प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए इच्छुक/पात्र दिव्यांग दम्पत्ति करें आवेदन

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य द्वारा अवगत कराया गया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रु 15000/- व युवती के दिव्यांग होने की दशा में 20000/- तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में 35000/-धनराशि का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदत्त किया जाता है।योजना के पात्रता की शर्तें है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो।

युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाणपत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होगें जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो। दिव्यांग शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक/पात्र दिव्यांग दम्पत्ति, वर्तमान वित्तीय वर्ष एवं गत वित्तीय वर्ष में सम्पन्न शादी का, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाईन http://divyanggain.upsde.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाईन फार्म भरते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाणपत्र, आय प्रमाण-पत्र, युवक एवं युवती का आयु प्रमाणपत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो), सक्षम प्राधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रीकृत बैंक खाता में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाणपत्र एवं युवक एवं युवती की आधारकार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदनपत्र ऑनलाईन उपर्युक्त बेवसाइट पर करना अनिवार्य है।
ऑनलाईन सबमिट आवेदनपत्र की प्रिंट की प्रति एवं वांछित प्रपत्रों की हार्डकापी कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी में जमा करना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में विकास भवन स्थिति कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37108934
Total Visitors
622
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This