25.6 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

जौनपुर : पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, तड़तड़ाई गोलियां

जौनपुर : पुलिस और गोतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, तड़तड़ाई गोलियां

# तीन पशु तस्कर गिरफ्तार दो के पैर में लगी गोली, 3 फरार

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                     महाराजगंज थाना अंतर्गत रविवार देर रात पुलिस और दुर्दान्त पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से धुंआधार गोलियां चली। एनकाउंटर में तीन बदमाशों पकड़े गए है जिसमें दो के पैर में गोली लगी तथा तीन तस्कर फरार हो गए है। पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। बदमाशो के कब्जे से एक बोलेरो, दो गोवंश, दो तमंचा 315 बोर, 04 कारतूस 315 बोर, 3850 रूपया नगद, 05 मोबाईल बरामद हुआ है।
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर महराजगंज थाना और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शातिर दुर्दान्त गो-तस्कर जिन्होने थाना मुंगरा बादशाहपुर से पिकअप भी चोरी किया था सुजानगंज की तरफ से आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उमरीकला मोड़ के पास पहुँचकर उक्त गो-तस्करो के आने का इन्तजार करने लगे तभी वहाँ से तेज रफ्तार में दो वाहन आते दिखाई दिये।
पुलिस द्वारा इनको रोकने का प्रयास करने पर बोलेरो मै बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। फायरिंग के जवाब में आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा ललकारने पर बोलेरो सवार तीन बदमाश गाड़ी से उतरकर खेत की तरफ फायरिंग करते हुए भागने लगे जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किया गया। जिसमें 02 बदमाश घायल होकर गिर पड़े व 01 बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। वहीं दूसरे वाहन पिकअप में सवार 03 अन्य बदमाश प्राणघातक गति में वाहन चलाते हुए बदलापुर की तरफ भाग गये।
घायल बदमाशो को प्राथमिक उपचार सीएचसी बदलापुर से सदर अस्पताल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गौ तस्करी समेत अन्य मामलों में लगभग दर्जनों आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान उमर अली पुत्र साबिर अली उर्फ निक्कू निवासी लमहन थाना महराजगंज (हिस्ट्रीशीट नं0 6ए थाना महराजगंज घायल), बुनेल कंकाली पुत्र कल्लू निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ (घायल), शमीउल्लाह कुरैशी पुत्र मंजूर कुरैशी निवासी फरीहा थाना निजामाबाद आजमगढ़ है। जबकि फरार अभियुक्तों में शाहबाज पुत्र शाहिद निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, अबूशाद पुत्र साबिर निवासी मोहम्मदपुर भिटिया थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, राशिद पुत्र महमूद अल हसन निवासी हंसवार जनपद अम्बेडकर नगर है।जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37089550
Total Visitors
328
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This