30.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

जौनपुर : बदलापुर में अब तक कुल मिले 451 डेंगू के मरीजों में 300 हुए ठीक

जौनपुर : बदलापुर में अब तक कुल मिले 451 डेंगू के मरीजों में 300 हुए ठीक

# बकरी का दूध, कीवी, नारियल पानी के दामों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी 

बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
                    सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि 17 अगस्त से अब तक कुल 3035 लोगों की जांच की गई। जिसमें 451 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इलाज के बाद करीब 300 से अधिक मरीज ठीक भी हो चुके हैं। शेष का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने बताया कि सीएचसी में डेंगू वार्ड भी उपचार के लिए बनाया गया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार सिंह की निगरानी में नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। मंडलीय स्वास्थ्य टीम भी तहसील क्षेत्र के सर्वे दो बार कर चुकी है।
क्षेत्र में 17 अगस्त से डेंगू का संक्रमण शुरू हुआ था। उसके बाद से ही फलों के दाम बढ़ने लगे। फल व्यापारी अंकुर निगम ने बताया कि डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बाजार में कीवी, नारियल, अनार, पपीता जैसे फलों की मांग बढ़ी है। इस वजह से कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। कीवी 35 रुपये पीस, नारियल पानी डाब 70 रुपये, पका पपीता 60 रुपये और कच्चा पपीता पचास रुपये किलो की दर से बिक रहा है। बकरी का दूध तो आसानी से मिल ही नहीं रहा है। उसकी कीमत 100 से 150 रुपये लीटर तक है। सामान्य दिनों में बकरी का दूध 70 से 80 रुपये, कच्चा पपीता 25 से 30 रुपये, कीवी 25 से 30 रुपये, नारियल पानी (डाभ) 40 से 50 रुपये मिलता था।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37237284
Total Visitors
758
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This