39 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

जौनपुर : बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

जौनपुर : बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल

शाहगंज।
रवि शंकर वर्मा
तहलका 24×7
               क्षेत्र अंतर्गत उसरहटा स्थित कुबा इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को फ़न एंड फेयर “बाल विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच पैदा कर उन्हें नए अविष्कारों के लिए प्रेरित करना था। जिसमे सलमा एंड टीम द्वारा बनाया गया स्मार्ट सिटी और मोहतिसम, हारिश द्वारा बनाया गया मल्टी लेयर पार्किंग, अरीब, माज़, की टीम द्वरा बनाया गया कूबा स्कूल का मॉडल चर्चा का विषय रहा।

वहीं रेयान, हेलाल, अहमद, अयाज, शाएम द्वारा बनाया गया ग्लोबल वार्मिंग का मॉडल की खूब सराहना हुई। ग्यारहवीं की छात्रा खदीजा फात्मा द्वारा पेश की गई ‘मुश्लमा हिन्दू और की जान, कहाँ है मेरा हिंदुस्तान’ व रुहमा द्वारा गर्ल्स एजुकेशन पर ड्रामा, माज़ की टीम द्वारा पेश की गई राजनीतिक ड्रामा की खूब सराहना हुई। मॉडल में वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट, पर्यावरण, प्रदूषण कम करने के साधन, ट्रैफिक और पर्यवारण सुरक्षा, सोलर व हैड्रोलिक लिवर जैसे कई मॉडलों को प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत 150 से अधिक मॉडल लोगो को हैरान करने वाले थे। विद्यालय के प्रबंधक मौलाना अबरार अहमद नदवी ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर सुमामा हसन, मौलाना आसिफ, डॉ. अबु अकरम, मौलाना असजद कासमी, अंगद कुमार तिवारी, इसराईल आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37114775
Total Visitors
621
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय 

चेतावनी के साथ बंद कराया अमान्य विद्यालय  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7             सोंधी ब्लॉक अंतर्गत बड़ागांव न्यायपंचायत...

More Articles Like This