36.7 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप

जौनपुर : भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी पर धोखाधड़ी का आरोप

केराकत। 
रविशंकर वर्मा 
तहलका 24×7 
            कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थानागद्दी बाजार निवासी एक व्यवसायी ने भाजपा महिला नेता पर पैरवी के नाम पर रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। बताया कि पैसा मांगने पर अपमानजनक तरीके से बात करती हैं व धमकी देती हैं।
थानागद्दी बाजार के कपड़ा व्यवसायी रमेश कुमार ने केराकत थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि भाजपा महिला मोर्चा की एक पदाधिकारी द्वारा उनके एक मामले में विपक्षी से बातचीत करके मामला समाप्त करवाने की बात कही गई। व्यवसायी का आरोप है कि महिला नेता ने उनके क्रेडिट कार्ड से 36 हजार 714 रुपये की कीमत की एसी खरीद ली। इसके बाद भाजपा नेता ने कहा कि इसकी मासिक किस्त वह भर देंगी। शुरुआत में कुछ माह किस्त भरने के बाद अब कई माह से किस्त नहीं जमा कर रही हैं। बैंक से व्यवसायी को फोन आने लगा।
व्यवसायी ने बताया कि जब पैसे की मांग की गई तो महिला नेता ने उन्हें फंसाने की धमकी दी। कई माह से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही हैं। उन्होंने मेरा फोन नंबर ब्लाॅक कर दिया है। दूसरे नंबर से फोन करने पर धमकी दी जाती है। इस संबंध में महिला नेता का कहना है कि उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की है। गलत व्यवसायी है। थाने से फोन आया था वहीं पर पूरा मामला स्पष्ट कर दूंगी। कोतवाली प्रभारी रामजन्म यादव ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है, पूरी जांच पड़ताल की जा रही है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37255974
Total Visitors
853
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This