31.1 C
Delhi
Wednesday, April 24, 2024

जौनपुर : रेलवे की लापरवाही व फर्जीवाड़े से यात्री हो रहे हलाकान

जौनपुर : रेलवे की लापरवाही व फर्जीवाड़े से यात्री हो रहे हलाकान

जौनपुर। 
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव 
तहलका 24×7 
              रेलवे देश की एक ऐसी संस्था है जिस पर भारतीयों को सबसे ज्यादा भरोसा होता है और जब भरोसे पर ही चोट हो जाए तो अपना दर्द कहां बयान करें।वाराणसी से लखनऊ जाने वाली शटल ट्रेन 20401 में जौनपुर के रहने वाले हुसैनाबाद की यात्री प्रदीप्ति मिश्रा जो लखनऊ से डाक्टर की पढ़ाई कर रही हैं, लखनऊ जाने के लिए अपना रिजर्वेशन कराया।कोच संख्या CE-2 में सीट नम्बर 73 में 27 नवम्बर 2022 को बुक थी। प्रदीप्ति जब अपने आरक्षित कोच में पहुंचीं तो पता चला कि कोच में सीट ही नहीं थी। कोच में सबसे पीछे 71, 72, 74, 75 एक रो में लगी थी लेकिन 73 नम्बर की सीट ही नहीं थी।
इस कारण से यात्री को जहां एक तरफ मानसिक तनाव हुआ वहीं पूरी यात्रा इधर उधर बैठ कर व खड़े होकर करने पड़ी। उनके पिता प्रदीप मिश्र रेलवे के इस बेहद लापरवाही व फर्जीवाड़े से बेहद नाराज हैं उन्होंने प्रधानमंत्री को ट्वीट कर शिकायत दर्ज कराई और साथ ही रेलवे मिनिस्ट्री व डीआरएम लखनऊ को भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की रेल, सेल, भेल, एरोप्लेन प्लेटफार्म रेलवे की पटरी सब कुछ बेंच रहे हैं, वही अब रेलवे इस पर उतर आए हैं कि जो नहीं है उसे भी बेचने पर लग गए हैं। हम इस लापरवाही व फर्जीवाड़े के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में रेलवे पर मुकदमा करेंगे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37081243
Total Visitors
465
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास

जाति धर्म से ऊपर उठकर श्रीकला धनंजय रच रही नया इतिहास # काफिला में बदल जाता है बसपा की महिला...

More Articles Like This