30.1 C
Delhi
Monday, May 6, 2024

जौनपुर : विद्युत सबस्टेशन के निर्माण के लिए विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

जौनपुर : विद्युत सबस्टेशन के निर्माण के लिए विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा

बदलापुर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                    केन्द्र व प्रदेश के बजट सत्र को लोक कल्याणकारी बताते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विधानसभा क्षेत्र के आधे अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराए जाने तथा नव निर्माण कार्य कराए जाने की आवाज सदन में उठाया।
उन्होंने सदन को बताया कि जनहित में बक्शा- लोहिंदा- बंधवा मार्ग, मिरसादपुर- कलिंजरा- तेजीबाजार- कंधी- मछलीशहर मार्ग व सिंगरामऊ- लालगंज- गौरामाफी मार्ग का चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण कार्य कराए जाने से आवागमन सुचारु व सुलभ होगा। रेलवे स्टेशन श्रीकृष्ण नगर के पश्चिम भलुआही गेट 23सी स्वीकृति के बाद भी अभी तक रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण नहीं शुरू हो सका है जिसे अविलंब शुरू कराए जाने के लिए मांग रखा।
विधानसभा अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर व महराजगंज तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगरामऊ व लेदुका का उच्चीकरण व स्वास्थ्य सुविधाओं में बेहतरी किए जाने के लिए सुविधाओं से सुसज्जित करने का भी मुद्दा उठाया। विधायक मिश्र ने नगर पंचायत बदलापुर अंतर्गत नहर को पक्की किए जाने व सीवरेज एसटीपी प्लांट का निर्माण, बाबूगंज और रामनगर में विद्युत सब स्टेशन के निर्माण, बदलापुर में सीओ का आवास निर्माण, नव सृजित थाना तेजीबाजार के प्रभावी संचालन हेतु स्थायी भवन का निर्माण व मुंगरा बादशाहपुर थाने का जिसका आधा अधूरा निर्माण करके छोड़ दिया गया है उसे पूर्ण किए जाने की मांग को भी सदन के समक्ष रखा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37253155
Total Visitors
763
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज 

कथित व्यक्ति के डाक्टर बनने पर केस दर्ज  शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान  तहलका 24x7                सामुदायिक स्वास्थ्य...

More Articles Like This