27.8 C
Delhi
Friday, April 19, 2024

पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी

पुलिस हिरासत में पिटाई से युवक की हालत बिगड़ी

# एसओ निलंबित, तीन सिपाही लाइन हाजिर

महोबा।
आर एस वर्मा
तहलका 24×7
                 जिले में चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की हालत रविवार की रात श्रीनगर थाने में बिगड़ गई। यह देख पुलिसकर्मियों की हाथ-पांव फूल गए। पुलिस कर्मी युवक को फौरन जिला अस्पताल ले गए। वहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया।परिजनों ने पुलिस पर युवक की पिटाई और थर्ड डिग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। एसपी सुधा सिंह ने मामले में श्रीनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार को निलंबित कर दिया। वहीं, सिपाही रोहित, उपेंद्र व आशीष को लाइन हाजिर किया गया है।

श्रीनगर थानाक्षेत्र के पवा गांव में 30 मार्च की रात 10 घरों से लाखों का माल चोर पार कर ले गए थे। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस ने दो अप्रैल को गांव के ही भारत राजपूत व हलकुटटी को हिरासत में लिया था। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी।रविवार की रात पुलिस हिरासत में भारत राजपूत की हालत बिगड़ गई। यह देख थाने में मौजूद पुलिसकर्मी घबरा गए। पुलिसकर्मियों ने आला अफसरों को मामले की जानकारी दी। साथ ही भारत राजपूत को जिला अस्पताल ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई और थर्ड डिग्री के इस्तेमाल से भारत की हालत बिगड़ी है। एसपी ने थाना प्रभारी को निलंबित और तीन सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ कुलपहाड़ को सौंपी है।

# पुलिस पर नकदी व जेवर ले जाने का आरोप

भारत राजपूत के परिजनों का आरोप है कि श्रीनगर थाने के दो पुलिसकर्मी उनके घर में घुस आए। उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पुलिसकर्मी घर में रखे बहन अनुसुइया की शादी के 40 हजार रुपये और जेवर उठाकर ले गए। भारत राजपूत के बेटे शिवम का कहना है कि उसकी बहन की शादी 11 मई को है। शादी का सारा सामान व नकदी घर में रखी थी। पुलिस वाले जेवर व नकदी ले गए हैं। वहीं, भारत की पत्नी प्रेमा का कहना है कि पुलिस ने थाने में पति की पिटाई की। इससे पति की हालत बिगड़ गई। थाने जाने पर पुलिस ने उन्हें पति से मिलने भी नहीं दिया।

# गांव में फोर्स तैनात, नए थानेदार संभाला चार्ज

कानपुर नगर के एक अस्पताल में भर्ती भारत लोधी की हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस और ग्रामीणों बीच तनाव के मद्देनजर एसपी ने थाना चरखारी, अजनर और कुलपहाड़ थानों की फोर्स को वहां तैनात किया है। दो कंपनी पीएसी भी लगाई गई है, ताकि अप्रिय घटना न हो सके। सीओ चरखारी भी मामले की लगातार जानकारी ले रहे हैं। वहीं खरेला से आए नए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार तिवारी ने कार्यभार संभाल लिया है।मामले में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने बताया कि चार पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच सीओ कुलपहाड़ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37034466
Total Visitors
364
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

कूटरचित दस्तावेज से लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार पिंडरा, वाराणसी। नीतेश गुप्ता  तहलका 24x7               फाइनेन्स कम्पनी में...

More Articles Like This