31.7 C
Delhi
Thursday, April 25, 2024

सुल्तानपुर : बलिया कांड से आक्रोशित पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

सुल्तानपुर : बलिया कांड से आक्रोशित पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

# जल्द से जल्द निर्दोष पत्रकारों की हो रिहाई, दोषियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

कादीपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
                  भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के बैनर तले पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह को सौपा।जनपद बलिया के पत्रकार साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पूरे प्रदेश में जहाँ पत्रकारों में रोष है, वहीं पत्रकारों से जुड़े प्रदेश भर के कई संगठनों ने अपने-अपने स्तर से मुख्यमंत्री से न्याय की मांग कर रहे है।

बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ प्रदेश नेतृत्त्व के आवाहन पर सुल्तानपुर जनपद की कादीपुर इकाई ने भी सात सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को सम्बोधित उप जिलाधिकारी कादीपुर महेंद्र कुमार सिंह को स्थानीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मिश्र व जिला सचिव सूर्य प्रकाश तिवारी की अगुआई में सौपा, और माँग किया कि बलिया पेपर लीक मामले में पत्रकार साथी अमर उजाला व राष्ट्रीय सहारा को तत्काल रिहा किया जाए।

पत्रकार की सुरक्षा को दृष्टगत रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लाया जाए। पत्रकारों के प्रति बढ़ते अपराधों को तत्काल रोका जाए। प्रेस मान्यता नियमावली में संसोधन कर पत्रकार सुरक्षा की गारंटी दी जाए। किसी भी पत्रकार के विरुद्ध यदि कोई अपराध कारित होना पाया जाए या कोई अभियोग पंजीकृत हो तो कम से कम उप जिलाधकारी, क्षेत्राधिकारी स्तर से जांचोपरांत ही जेल में निरुद्ध करने की कार्यवाही की जाए। ज्ञापन देने वालो में संगठन के अनेक साथी रमेश तिवारी, विनोद श्रीवास्तव, सन्तोष सिंह, प्रेम शंकर पाण्डेय, सचिंदर भारतीय, अजय तिवारी, सुनील दूबे आदि उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37087691
Total Visitors
513
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या 

गांवों में पहुंची श्रीकला धनंजय जानी लोगों की समस्या  # कहा क्षेत्र का विकास ही पहली प्राथमिकता, अग्नि पीड़ितों से...

More Articles Like This