29 C
Delhi
Friday, April 26, 2024

सुल्तानपुर : सामाजिक कार्यों से विद्यार्थियों का जुड़ना समय की मांग- शुभ नारायण सिंह

सुल्तानपुर : सामाजिक कार्यों से विद्यार्थियों का जुड़ना समय की मांग- शुभ नारायण सिंह

# राणा प्रताप पीजी कालेज के एन एस एस शिविर का समापन

सुल्तानपुर।
मुन्नू बरनवाल
तहलका 24×7
                 यह समय की मांग है कि विद्यार्थी सामाजिक कार्य से जुड़ें। एनएसएस शिविर विद्यार्थियों को सामाजिकता, सामूहिकता और अनुशासन सिखाता है उक्त बातें वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी शुभ नारायण सिंह ने कहीं। वे संस्कृत महाविद्यालय करौंदिया में चल रहे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

विशिष्ट अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिविर में होने वाले विभिन्न तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सर्वांगीण विकास करते हैं। समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह व संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया।समापन समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एडवोकेट रणजीत सिंह, सत्यनाथ पाठक, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.सत्य प्रकाश त्रिपाठी, प्रबंधक शारदा प्रसाद मिश्र, कार्यक्रमाधिकारी डॉ हीरालाल यादव, डॉ नीतू सिंह, विजय बहादुर सिंह, रामलाल मिश्र समेत महाविद्यालय के शिक्षक व एनएसएस की तीन इकाईयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37119572
Total Visitors
646
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज

हर रूप में पूज्यनीय हैं श्रीकृष्ण जी महराज : प्रभाकर महराज जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7             ...

More Articles Like This