20 साल में 60 हजार हत्याएं, 25 हजार बलात्कार, यही तो है मंगलराज : राबड़ी देवी
पटना।
तहलका 24×7
बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर विपक्ष हमलावर है।विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान यह मामला बिहार विधानसभा और विधान परिषद में भी गूंजा। विपक्ष की ओर से जमकर हंगामा किया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा पुलिस अधिकारियों की हत्या हुई है। जिस तरीके से बिहार के अंदर अपराधी बेलगाम हैं, वह चिंता का विषय है।कहा सवाल पूछने पर कहते हैं कि 15 साल पहले क्या हालात थे।पिछले 20 साल से नीतीश कुमार गृह मंत्री हैं। इनके कार्यकाल में रिकॉर्ड अपराधिक घटनाएं हुई हैं।

60 हजार से अधिक हत्या और 25 हजार बलात्कार की घटना हुई है। जब प्रदेश में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे मामले पर चुप्पी साथ रखी है।वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी ने कहा कि बिहार में दो दिनों में 22 हत्याएं हुई हैं। यही नीतीश का मंगल राज है।जंगलराज में कभी भी दारोगा की हत्या अपराधी नहीं किया करते थे, लेकिन नीतीश के मंगल राज में ये सब हो रहा है। अपराध रोकने में विफल सरकार अब पूरी तरह से जनता के सामने बेनकाब हो रही है। आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है।

नीतीश कुमार के संरक्षण में अपराध की घटनाएं हो रही हैं। सत्ता पक्ष के लिए कानून का राज कुछ और है तो विपक्ष के लिए कानून का राज कुछ और। बीजेपी की ओर से विपक्ष की साजिश बताने पर आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को फांसी पर चढ़ा दें, कौन रोका है? इस दौरान राजद विधायक ने तेज प्रताप यादव का बचाव किया। कहा कि होली के समय क्या पुलिस वाले, सफाई वाले को होली मनाने का अधिकार नहीं है?

बता दें कि बिहार में होली उत्सव के दौरान कई ऐसी घटनाएं हुईं जिसमें पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया। दो पुलिस अधिकारी की मौत भी हो गई। अररिया और मुंगेर में पुलिसकर्मियों की हत्या की गई। बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विधानसभा में विपक्ष की ओर से कार्यस्थगन प्रस्ताव डाला गया था, लेकिन सरकार ने उसे नामंजूर कर दिया और इस पर चर्चा नहीं हुई। तमाम विपक्ष के विधायकों ने सरकार के रवैया पर नाराजगी व्यक्त की और सदन के अंदर भी हंगामा किया।