27.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

गाजीपुर : ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता ने बढ़ाया जनपद का सम्मान

गाजीपुर : ताइक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता ने बढ़ाया जनपद का सम्मान

# भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष साउथर्न सेंटर में हुआ चयन

सैदपुर।
अंकित मिश्रा
तहलका 24×7
                 क्षेत्र के पिपनार गाँव निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष साउथर्न सेंटर बैंगलोर में हो गया है।ऋषिता राय सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो खेल में एक चर्चित नाम है। ऋषिता राय के नाम कई राष्ट्रीय पदक हैं, ऋषिता छेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षण रत रहीं हैं। वर्ष 2017 में ऋषिता ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह के संपर्क में आईं, बेहतरिन कद काठी और फ्लेक्सब्लिटी को देख कोच ने ऋषिता के अंदर छुपे हुनर को पहचान लिया और उसी समय से ताईक्वांडो का गुर सिखाने लगे।

बतौर कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता ने वर्ष 2018 में जिला से लगायत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता, इसी वर्ष जयपुर राजस्थान के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इसके बाद वर्ष 2019 चेन्नई (तमिलनाडु) में तृतीय कैडेट (अंडर 14) राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर के लिए स्वर्ण पदक जीत। इसी वर्ष कोरियन कल्चर सेंटर दिल्ली के टीम में चयनित होकर आल इंडिया साई नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत ऋषिता का यह स्वर्णिम अभियान यहां पर भी नहीं रुका और बुलंदशहर में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल के लिए स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2019 के मध्य में विदिशा (मध्यप्रदेश) में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन (एस.जी.एफ.आई.) के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपने आप को साबित किया।
कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांस देश के सहार नार्मडी में आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए भारतीय टीम के ट्रायल में रेफरियों के एक चूक से ऋषिता का विश्वस्तरीय उक्त प्रतियोगिता का सपना चूर हो गया परंतु शानदार खेल का प्रदर्शन करने के कारण ट्रायल में आए देश के कई अधिकारियों ने ऋषिता की भूरी भूरी प्रशंसा की, ततपश्चात साई बैंगलोर ज्वाईन करने का ऑफर आया। ज्वाइनिंग के लिए कॉल लेटर आते ही एकेडमी के खिलाड़ियों सहित ऋषिता के गाँव पिपनार मे हर्ष का माहौल ब्याप्त हो गया। कोच ने बताया कि हमे उम्मीद है ऋषिता गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षण व खेल अनुभव के साथ ही यहां मिले अनुशासन को बनाए रखेगी और आगे और अच्छा खेलकर हम सबका मान बढ़ाएगी।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37235542
Total Visitors
712
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This