36.7 C
Delhi
Sunday, April 28, 2024

जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में शायरों ने पेश किया कलाम

जश्ने मिदहते अहलेबैत महफिल में शायरों ने पेश किया कलाम

# तिघरा गांव में ऑल इंडिया महफिल में जुटे मशहूर शायर

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               क्षेत्र अंतर्गत तिघरा गांव में गुरुवार की देर रात्रि जश्ने मिदहते अहलेबैत ऑल इंडिया महफिल सम्पन्न हुई। पूरी रात शायरे अहलेबैतों ने अपने अपने बेहतरीन कलाम पेशकर बरागाहे इमाम में नजराना पेश किया। महफिल का आगाज तिलावते कलाम पाक से किया गया जिसके बाद मौलाना सैयद शाहिद रिज़वी मुंबई ने तकरीर करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में जो आज इस्लाम जिंदा है वोह अहलेबैत की बदौलत है।ऐसे में आज हम लोग उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर इस्लाम को और बुलंदी पर पहुंचाने का काम करें। साथ ही मौलाना हसन अब्बास नजफी, शौकत रिज़वी नरवारी, रजा अब्बास इमामे जुमा तिघरा, अकील तुराबी मुंबई ने भी अपनी तकरीरों में नबी की सीरत के साथ साथ अहलेबैत की फजीलतों को बयान किया।

महफिल में नायाब हल्लौरी, फखरी मेरठी, नायाब बयलावी, मौलाना कर्रार हैदर मौलाई, हसन मीरपुरी, अजादार अजमी, शबरेज कानपुरी, मीसम काजमी, फरहान बनारसी, मीर हिलाल रिजवी, बेताब हल्लौरी, साहिल आजमी, आरिफ अकबराबादी, सज्जाद हल्लौरी, तनवीर आजमी, मुदस्सिर जौनपुरी, रेहान जलालपुरी, शरफ उतरौलवी, जेना जफराबादी व आमिर फैजाबादी ने अपने अपने कलाम पेशकर पूरी रात महफिल को रौशन रखा। साथ ही डॉक्टर इरफान खान, रफत आलम, जीशान हैदर, अली हसन रिजवी, सैयद समर रिजवी सहित अन्य अतिथियों का विशेष सम्मान किया गया। महफिल का संचालन जाहिद कानपुरी ने किया। इस मौके पर वकील खान, शब्बीर हसन, मुजाहिद हुसैन, हादी हसन, मीसम खान, नौशाद अली, असगर अली मुन्ना, कमरूद्दीन सलमानी, अहसान खान, असफी रजा, शमशीर खान, इमरान खान, कमर अली, मिंटू, आमिर, बबलू, इरफान, काजू, मासूम सहित सभी वालंटियर्स पूरी रात महफिल में आये हुए लोगों के स्वागत में जुटे रहे। महफिल के कंवीनर हैदर भाई व सेक्रेटरी अंजुमन पैगामी हुसैन रजि. तिघरा इम्तियाज खान ने सभी का आभार प्रकट किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37147510
Total Visitors
358
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें 

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें  # बसपा उम्मीदवार ने पति धनंजय समेत परिवार...

More Articles Like This