32.1 C
Delhi
Wednesday, May 8, 2024

जौनपुर : आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए किसान करे छिड़काव

जौनपुर : आलू की फसल को झुलसा रोग से बचाने के लिए किसान करे छिड़काव

खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
               मौसम के आंकलन के आधार पर आलू की फसल पर झुलसा बीमारी निकट भविष्य में आने की संभावना है, पछेती झुलसा दिसंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत में लगता है, इस बीमारी में पत्तियां किनारे व शिरे से झुलसना प्रारंभ होती हैं, जिसके कारण पूरा पौधा झुलस जाता है, पौधों के ऊपर काले काले चकत्ते दिखाई पड़ते हैं जो बाद में कंद को भी प्रभावित करते है।ठंड का पारा हर दिन बढ़ता जा रहा है, सर्द हवाएं न केवल हमारे लिए ही मुश्किलें खड़ी कर रही हैं बल्कि फसलों को भी उतना ही नुकसान हो रहा है। इन दिनों आलू की फसल के लिए यह ठंड काफी नुकसानदायक है, हवाओं के साथ पाला भी पड़ना शुरु हो चुका है जिससे आलू की फसल पर खतरा मंडराने लगा है।

आलू की फसल में झुलसा रोग लगना भी शुरू हो चुका है, झुलसा रोग लगने से आलू की फसल लगाने वाले किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है आलू की बुआई देर से करने पर और दिक्कतें खड़ी होती है।
उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि जिन क्षेत्रों में अभी झुलसा रोग नहीं आया है वहां पहले ही मेंकोजेब या रिडोमिल 2.5 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी की दर से तुरंत छिड़काव करें, इसके अलावा जिन क्षेत्रों में यह बीमारी आलू में लग चुकी है उनमें साइमोक्सेनिल, मेंकोजेब या फिनेमिडोन मेंकोजेब 3 ग्राम दवा प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें, इसमें स्टिकर अवश्य डालें, उन्होंने किसानों से कहा कि वह इस प्रक्रिया को 10 दिन में दोहरा सकते हैं, उन्होंने किसानों को हिदायत जारी करते हुए कहा कि वह फसलों में जरूरत से अधिक कीटनाशक का उपयोग न करें।

उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार डा. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि किसान इस झुलसा रोग से फसल को बचा सकते हैं वह भी बिना किसी लागत के बिना किसी कीटनाशक पर पैसा खर्च किए हल्की सिंचाई करके आलू की फसल को झुलसा रोग से नियंत्रित कर सकते हैं, अगर खेत में नमी रहती है तो फसल पर पाले का भी प्रभाव नहीं पड़ता है फलस्वरूप वेहतर उत्पादन प्राप्त होता है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37282291
Total Visitors
912
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम 

गर्मी को देखते हुए भीड़ वाली जगह पर प्याऊ की व्यवस्था करे नगर पालिका : डीएम  जौनपुर।  विश्व प्रकाश श्रीवास्तव  तहलका 24x7  ...

More Articles Like This