27.1 C
Delhi
Sunday, May 5, 2024

जौनपुर : एसडीएम के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा

जौनपुर : एसडीएम के स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने की घोषणा

# एसडीएम की कार्य प्रणाली से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने बैठक कर लिया निर्णय

मछलीशहर।
दीपक श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               अधिवक्ता संघ सभागार में बुधवार को हुई बैठक में उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह की कार्य प्रणाली पर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनके स्थानांतरण तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।अधिवक्ता संघ की बैठक बुधवार को अधिवक्ता संघ भवन में अध्यक्ष भरत लाल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें अधिवक्ता रमा शंकर पटेल की समस्या पर विचार विमर्श हुआ।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम आये दिन अधिवक्ताओं से नोंक झोंक, विवाद व अभद्रता करती रहती हैं।

अधिवक्ताओं व फरियादियों की समस्याओं के निराकरण करने व दायित्वों के निर्वहन में असफल हैं। इनसे न्याय व जनता के हितों की सुरक्षा की कोई उम्मीद नहीं है। ऐसी स्थिति में इनका पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति से उप जिलाधिकारी के स्थानांतरण तक उनके न्यायालय का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। प्रस्ताव की एक प्रति शासन व जिलाधिकारी को भेजकर स्थानांतरण की मांग की गयी है। बैठक का संचालन पूर्व महामंत्री अवनींद्र दूबे ने किया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद मिश्रा, दिनेश चंद्र सिन्हा, केदार नाथ यादव, आरपी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद बिन्द, प्रेम बिहारी यादव, विनय कुमार पाण्डेय, केबी सिंह, बाबू राम, श्याम सुंदर यादव, राकेश सिंह, संजीव चौधरी, विकास यादव, अमिताभ श्रीवास्तव आदि ने विचार व्यक्त किया।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37235480
Total Visitors
705
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This