31.7 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

जौनपुर : प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया, लोगों ने फिर अतिक्रमण जमाया

जौनपुर : प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया, लोगों ने फिर अतिक्रमण जमाया

# जाम की स्थिति जस की तस, जानकारी के बावजूद जिम्मेदार पड़े सुस्त

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                 जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर शहर में दो-तीन स्थानों से अतिक्रमण हटवाया लेकिन उनके जाने के बाद फिर से अतिक्रमण हो गया। बताया जा रहा है कि इसकी सूचना भी जिम्मेदारों को मिल गई लेकिन सब कुछ जानने के बाद जिम्मेदार शांत बैठे हैं।सवा तीन लाख आबादी वाला शहर हर समय जाम से जकड़ा रहता है। शहर की पटरियों को दुकानदारों व ठेले खोमचे की ओर से कब्जा किया गया है। वहीं वाहनों को आड़े- तिरछे खड़ा कर लोग सामान खरीदने चले जाते हैं, जिससे जाम लगता है।

इसका नजारा ओलंदगंज, कोतवाली, बदलापुर पड़ाव, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर देखा जा सकता है। घंटों जाम में फंसने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है, लेकिन सीएम के निर्देश के बाद अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन गंभीर हुआ। वह आनन-फानन में कोतवाली से पुरानी सब्जी मंडी, जेसीज से ओलंदगंज और वाजिदपुर से जेसीज चौराहे तक अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण की जद में आने वाले मकानों की सीढ़ी, बारजा व दीवार आदि को बुलडोजर चलवा कर तोड़ा गया, जिसके बाद प्रशासन शांत बैठ गया, जिसका हस्र रहा कि फिर लोग इन स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया है, जिसके बाद फिर शहर में अतिक्रमण की स्थिति ज्यों कि त्यों हो गई है। फिर से जाम लगने लगा है, जिससे शहरवासियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37164049
Total Visitors
774
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन 

मंगलवार को एक सेट में किया नामांकन, बुधवार को लाव-लश्कर के साथ करेंगे नामांकन  जौनपुर।  गुलाम साबिर  तहलका 24x7         ...

More Articles Like This