35.6 C
Delhi
Saturday, May 4, 2024

जौनपुर : राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

जौनपुर : राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

शाहगंज।
एख़लाक खान
तहलका 24×7
                 शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस मनाया गया। इस मौके पर समोधपुर स्थित गांधी स्मारक पीजी कॉलेज में “राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। वक्ताओं ने एनएसएस के उद्देश्यों की जानकारी दी और राष्ट्रनिर्माण में इसकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। संगोष्ठी में स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि एनएसएस स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के जरिए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व एवं चारित्र के विकास का महत्वपूर्ण मंच है। अध्यक्षता कर रहे डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवक सामाजिक बुराइयों के उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण, राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता और प्राकृतिक आपदा में राहत जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने एनएसएस दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला और बताया कि सन 1969 में 24 सितंबर को तत्कालीन शिक्षा मंत्री डॉ वीके आरवी राव ने तमाम विश्वविद्यालयों में इस अभियान की शुरुआत की थी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश भर में एनएसएस के करीब 38 लाख स्वयंसेवक हैं। सभा में विष्णुकांत त्रिपाठी ने एनएसएस के सिद्धांतों की जानकारी दी। हिंदी विभागाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एनएसएस एक सह पाठयक्रम गतिविधि है जिसके जरिए विद्यार्थियों का बहुमुखी विकास होता है।संगोष्ठी का संचालन डॉ लालमणि प्रजापति ने किया। संगोष्ठी में विकास कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, बिंद प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह समेत सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37228827
Total Visitors
785
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव

सिर कूंचकर अपराधी की हत्या से सनसनी, कुएं में मिला शव गाजीपुर। तहलका 24x7                 भुड़कुड़ा...

More Articles Like This