28.1 C
Delhi
Sunday, April 28, 2024

जौनपुर : सीएमओ ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

जौनपुर : सीएमओ ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण

मुफ्तीगंज।
हरिओम सहाय
तहलका 24×7
            मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुफ्तीगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगथरी का औचक निरीक्षण किया। चिकित्साधिकारी विनय कुमार राव वाह्य रोगी विभाग में मौजूद मिले। ओपीडी में मरीजों की संख्या कम दिखने पर सीएमओ ने मरीजों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही साफ-सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। फर्श खराब दिखने पर कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो माह पहले ही पत्राचार किया जा चुका है। अस्पताल में जहां भी मरम्मत की जरूरत दिखी उसे दुरुस्त कराने का संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिया।

एएनएम विनीता मूवमेंट रजिस्टर भरकर गांव में बने टीकाकरण स्थल बगथरी गईं थीं जबकि कैंसर पीड़ित फार्मासिस्ट जितेंद्रनाथ साह पत्र देकर अपना इलाज कराने बीएचयू गए थे। इस पर सीएमओ ने डॉ राव से कहा कि अब सिर्फ पत्र से छुट्टी नहीं ली जाती। इसके लिए आनलाइन छुट्टी लेनी होती है। आगे से मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी का आवेदन करवाइये। स्वीपर अशोक कुमार मौके पर मौजूद मिले। इसके बाद सीएमओ टीकाकरण स्थल पहुंचीं। वहां ड्यूलिस्ट के अनुसार टीका लगाया जा रहा था। टीकाकरण सत्र पर सभी टीके मौजूद दिखे। गर्भवती की सभी जांचें हो रहीं थीं। सीएमओ ने कोविड टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। निडिल काटने वाला हब कटर काम नहीं कर रहा था जिसे बदलने का निर्देश दिया। सीएमओ के साथ एसीएमओ डॉ प्रभात कुमार मौजूद थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37141563
Total Visitors
363
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें 

श्रीकला की पीएम से गुहार : मंगलसूत्र और सिंदूर की रक्षा करें  # बसपा उम्मीदवार ने पति धनंजय समेत परिवार...

More Articles Like This