35.1 C
Delhi
Tuesday, April 30, 2024

यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
                  शासन की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम की अध्यक्षता में रविवार को कांशी राम सामुदायिक भवन में 24-26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूपी दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।      
उन्होंने कहा कि विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाना है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इस वर्ष यूपी दिवस निवेश-रोजगार की थीम पर आयोजित होगा। यूपी दिवस में जनपद के गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन से जुड़े शहीद स्मारको एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्रों के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जनपद की महान विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यक्रम में आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक या नृत्य नाटिकाओं एवं समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाए।
जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह ने बताया कि  मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यूपी दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ओडीओपी सहित लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल लगाकर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी।
कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के शहीद स्मारकों, पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, युवा वर्ग की भागादारी से आयोजित किये जाएंगे। यूपी दिवस के आयोजन में ओडीओपी, खादी ग्रामोद्योग कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन विभाग द्वारा टूरिज्म एवं इकोटूरिज्म पर आधारित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विकास परक विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कर योजनाओं के बारे में लोगो को जन जागरूक किया जाएगा।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

37158045
Total Visitors
445
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जिम्मेदारी भूलकर पार्टी समर्थक बन गए सेक्टर मजिस्ट्रेट साहब 

जिम्मेदारी भूलकर पार्टी समर्थक बन गए सेक्टर मजिस्ट्रेट साहब  # आदर्श आचार संहिता को तार तार करने का वीडियो वायरल,...

More Articles Like This