उत्तर प्रदेश : भाजपा को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत
# सपा का सूपड़ा साफ, तीन निर्दलीय प्रत्याशी ने लहराया परचम
लखनऊ। आर एस वर्मा तहलका 24×7 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद की 36 सीटों के चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। भाजपा के खाते में 36 में से 33 सीटें आई हैं। भाजपा को विधान परिषद में पूर्ण बहुमत मिला है। समाजवादी पार्टी चुनाव में मुकाबले में ही नहीं दिखी। सपा को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का परचम लहराया है। भाजपा के 9 प्रत्याशियों ने तो निर्विरोध जीत दर्ज की थी मंगलवार को शेष 27 सीटों का परिणाम आया।
# यूपी एमएलसी चुनाव, कौन जीता
1. मुरादाबाद-बिजनौर सतपाल सैनी (बीजेपी) 2. रामपुर-बरेली महाराज सिंह (बीजेपी) 3. पीलीभीत-शाहजहांपुर घोषणा बाकी 4. सीतापुर पवन सिंह चौहान (बीजेपी) 5. लखनऊ-उन्नाव रामचंद्र प्रधान (बीजेपी) 6. रायबरेली दिनेश प्रताप सिंह (बीजेपी) 7.प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह (राजा भैया की पार्टी) 8. सुल्तानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह (बीजेपी) 9. बाराबंकी अंगद कुमार सिंह (बीजेपी) 10.बहराइच-श्रावस्ती प्रज्ञा त्रिपाठी (बीजेपी) 11.आजमगढ़-मऊ विक्रांत सिंह रिशु (निर्दलीय) 12. गाजीपुर विशाल सिंह चंचल (बीजेपी) 13. जौनपुर बृजेश सिंह प्रिंशू (बीजेपी) 14. वाराणसी अन्नपूर्णा सिंह (निर्दलीय) 15. इलाहाबाद (प्रयागराज) डॉ. केपी श्रीवास्तव (बीजेपी) 16.झांसी-जालौन-ललितपुर रमा निरंजन (बीजेपी) 17 कानपुर-फतेहपुर अविनाश सिंह चौहान (बीजेपी) 18 इटावा-फर्रुखाबाद प्रांशु दत्त (बीजेपी) 19 आगरा-फिरोजाबाद विजय शिवहरे (बीजेपी) 20 मेरठ-गाजियाबाद धर्मेंद्र भारद्वाज (बीजेपी) 21 मुजफ्फरनगर-सहारनपुर घोषणा बाकी 22 गोंडा अवधेश कुमार सिंह (बीजेपी) 23 फैजाबाद (अयोध्या) हरिओम पांडे (बीजेपी) 24 बस्ती-सिद्घार्थनगर सुभाष यदुवंश (BJP) 25 गोरखपुर-महाराजगंज सीपी चंद (बीजेपी) 26 देवरिया-कुशीनगर डॉक्टर रतनपाल सिंह (बीजेपी) 27 बलिया रविशंकर सिंह पप्पू (बीजेपी)
वहीं मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अलीगढ़- हाथरस चौधरी ऋषिपाल सिंह, एटा से आशीष यादव और मथुरा से ओम प्रकाश सिंह, बदायूं से बागीश पाठक, बांदा से बीजेपी से जितेंद्र सिंह, हरदोई से अशोक अग्रवाल, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, लखीमपुर-खीरी अनूप गुप्ता ने निर्विरोध जीत दर्ज की।