जांच अधिकारी के सामने पेश हुए अबू आजमी, कहा- लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं
मुंबई।
तहलका 24×7
औरंगजेब पर विवादास्पद टिप्पणी करने वाले सपा विधायक अबू आसिम आजमी जांच अधिकारी के सामने पेश हुए। पुलिस के सामने पेश होने से पहले आजमी ने कहा कि वह पुलिस स्टेशन जा रहे हैं।उन्होंने कहा मैं मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन जा रहा हूं। अदालत ने मुझे पुलिस स्टेशन जाकर तीन दिनों के लिए पुलिस के सामने हस्ताक्षर करने के लिए कहा है।वहीं, पुलिस जांच में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा विधायक ने कहा, बयान दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं है।

कोई केस नहीं है। मेरे खिलाफ एक केस दर्ज किया गया था। मैंने अग्रिम जमानत ली। मुझे जमानत मिल गई है और मुझे तीन दिनों स्टेशन आकर अपने साइन करने होंगे। लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं।आजमी ने कहा अगर मुझ पर बिना कुछ गलत किए आरोप लगाए जा रहे हैं, तो हां, मुझे इसका डर है।उन्होंने मुझे पूरे सेशन से सस्पेंड कर दिया। लोग मुझे आतंकवादी कह रहे हैं, लेकिन मैंने कौन सा आतंक फैलाया है? यह बेमतलब है।सरकार जो चाहे करे, लेकिन मैं अपना काम जारी रखूंगा।

बता दें कि मुंबई सेशन कोर्ट ने औरंगजेब पर उनके विवादास्पद बयान के मामले में जांच के लिए अबू आजमी को अधिकारी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था। अदालत ने उन्हें 12, 13 और 15 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच पेश होने के लिए तारीखें तय की हैं।इससे पहले मंगलवार को मुंबई सेशन कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब को लेकर दिए गए विवादित बयान के सिलसिले में अबू आजमी को 20 हजार रुपये के सॉल्वेंट जमानत बांड पर अग्रिम जमानत दे दी थी।

अबू आजमी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। साथ ही उनसे सबूतों से छेड़छाड़ न करने को भी कहा गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अबू आजमी ने विधानसभा परिसर में औरंगजेब को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसका सभी दलों के नेताओं ने विरोध किया था। आजमी के बयान के बाद मुंबई पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया था।