जौनपुर : अंगूठा लगवाकर अनाज न देने पर कोटेदार पर हुआ मुकदमा
बक्शा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 विकास खंड के लखनीपुर गांव में सरकारी उचितदर विक्रेता द्वारा अंगूठा लगाकर अनाज न देने पर कोटेदार की दुकान को सीज कर मुकदमा दर्ज किया गया है।मंगलवार को दुकान पर पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि राशनकार्ड धारकों ने शिकायत की थी कि कोटेदार राजीव कुमार द्वारा 5 से 19 जुलाई के बीच कुल 361 राशनकार्ड धारकों में से 325 लोगों का अंगूठा लगवा चुका हैं, जो ई-पास मशीन में 90.3 प्रतिशत वितरण दर्शाया जा रहा है।
इस तरह से कोटेदार के यहां मात्र 3 क्विंटल गेहूं, 4 क्विंटल चावल तथा 36 पैकेट रिफाइंड, चना व नमक स्टॉक में उपलब्ध होना चाहिए। परंतु दुकान में 14 क्विंटल गेंहू सहित पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री वितरित न करके कालाबाजारी के लिए दुकान में रखी हुई मिली। इंस्पेक्टर की तहरीर पर ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर दुकान को सीज कर आरोपी कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। शाम को कोटेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।