शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 गुरुवार को टिकट दलालों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत आरपीएफ ने अवैध टिकटों के साथ एक टिकट दलाल को गिरफ्तार करके रेलवे एक्ट अधिनियम तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
गुरुवार को लखनऊ मंडल के निर्देश पर टिकट दलालों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत आरक्षित टिकट काउंटर पर संदिग्ध रूप से खड़े होकर अवैध रूप से टिकट बेच रहे खुटहन थाना क्षेत्र के भगमलपुर गांव निवासी रामजीत प्रजापति पुत्र सतई राम को आरपीएफ पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसकी जेब से आठ हजार नौ सौ रुपये का आरक्षित काउंटर टिकट व चार टिकट फार्म बरामद हुआ। उक्त व्यक्ति के विरूद्ध रेलवे एक्ट अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।