जौनपुर : आरक्षण टिकट खिड़की पर महिला कर्मचारी से अभद्रता
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 मनबढ़ युवक द्वारा रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की पर तैनात महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार किया गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ जीआरपी पुलिस चौकी पर नामजद तहरीर दी है।
महिला टिकट क्लर्क शालिनी यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार की रात युवक खिड़की पर पहुंचा जो खुद को पत्रकार बताते हुए और रेल विभाग के बड़े अधिकारियों से संपर्क की बात कहते हुए महिला का मोबाइल नंबर मांगने लगा। जिसका विरोध करने पर उसे देख लेने की धमकी देते हुए टिकट खिड़की से बाहर निकलने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने और हंगामा करने लगा। जिसके चलते एक घंटे से अधिक टिकट खिड़की को बंद करना पड़ा। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों व टिकट की लाइन में खड़े यात्रियों के आक्रोश को देख युवक भाग खड़ा हुआ। मामले में जीआरपी चौकी प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।