जौनपुर : उमा बैजंती पब्लिक स्कूल में अमित ने किया टॉप
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत उमा बैजंती पब्लिक स्कूल शाहपुर बदलापुर में स्कूल में अमित सोनी पुत्र सियाराम सेठ ने 95.8 फीसदी अंक पाकर टॉप किया है। रिजल्ट घोषित होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।
ग्राम सराय गुंजा शाहपुर निवासी अमित सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता रंजना सोनी, पिता सियाराम सेठ एंव गुरूजनों को दिया। विद्यालय में टॉप करने की सूचना मिलते ही स्वजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।