जौनपुर : कांटे की टक्कर में महज 719 मतों से शिकस्त खाये ललई
# नोटा ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी को पछाड़ा
# एआईएमआईएम बना ललई की हार का प्रमुख कारण
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई मात्र 719 वोटों से चुनाव हार गए हैं उन्हें नेशनल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी से उम्मीदवार रमेश सिंह ने मात दी है। रमेश सिंह को कुल 87233 वोट प्राप्त हुए तो वहीं शैलेंद्र यादव ललई को 86554 वोट प्राप्त हुए इस प्रकार हार का अंतर सिर्फ 719 वोटों का था।
तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी इंद्रदेव यादव रहे, उन्हें 48797 मत प्राप्त हुए। विकासशील इंसान पार्टी के रामा अनुज को 2586 तो वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी नायब अहमद ने 8128 वोट प्राप्त कर समाजवादी पार्टी के गणित को फेल कर दिया।
कांग्रेस प्रत्याशी परवेज़ आलम भुट्टो को 1529 वोट मिला जबकि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार हजार का आंकड़ा नहीं पार कर पाए उन्हें महज 783 वोट मिला। नोटा 1643 मत पाकर कांग्रेस आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समेत कुल आठ प्रत्याशियों पर भारी पड़ा।