जौनपुर : खाद्य विभाग की टीम ने चलाया जागरूकता अभियान
जलालपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव स्थित प्राचीन व ऐतिहासिक शिव मंदिर पर सावन मास के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. तूलिका शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम ने शिव मंदिर परिसर के ईद-गिर्द लगने वाले खाने-पीने वाले समाग्री में रंग का प्रयोग नही करने का निर्देश दिया। उन्होने दुकानदारों से खाने-पीने वाले समाग्री को ढ़ककर रखने की चेतावनी दी और पाॅलीथिन का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी। उन्होने बताया कि यह अभियान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता, शुद्घता, स्वच्छता तथा रख-रखाव करने हेतु चलाया जा रहा है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मेले में अचानक देखकर हड़कंप मच गया। उन्होने सभी व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानों पर लाइसेन्स लगाने के लिए निर्देशित किया।