सुईथाकलां। मो आसिफ तहलका 24×7 विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग के दौरान शुक्रवार को एफएसटी टीम प्रथम ने दो पहिया वाहन की डिग्गी से एक लाख रूपये नगद बरामद किया। मामले में विभाग द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पट्टी नरेन्द्रपुर चौराहे पर शुक्रवार को एफएसटी टीम प्रथम के मजिस्ट्रेट कपिल देव मिश्रा पुलिस के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान क्षेत्र के भटौली गांव निवासी शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह की दो पहिया वाहन की डिग्गी से एक लाख रूपये बरामद हुआ। जिसे टीम ने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। टीम में सरपतहां पुलिस के उप निरीक्षक सच्चिदानन्द के साथ हेड कांस्टेबल विजय सिंह व अंगद शामिल रहे।