शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 मजडीहां स्थित अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा सोमवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस मौके पर छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने बताया कि सात मार्च को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के मद्देनजर डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। जो आस पास के गांव में जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर प्राचार्य ने सभी को निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प कराया। शत प्रतिशत मतदान करने की लोगों से अपील किया। प्रबंधक कहकशां खान ने लोकतंत्र की बेहतरी और मजबूती के लिए सभी से अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करने की अपील की।
इस मौके पर प्रवक्ता डॉ. सलीम खान, आमिर सिद्दीकी, डॉ. चिरंजीवी, डॉ. तसनीमा, इंदुलता, लालचंद, नरेंद्र यादव, रमाशंकर, बृजेश यादव और संदीप आदि मौजूद रहे ।