जौनपुर : जमात से लौट रहे वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 मंगलवार की दोपहर वाराणसी फैज़ाबाद रेल खण्ड के गेट नंबर 53सी के पास क्षेत्र के शेखूपुर मनेछा गांव मे हावड़ा से देहरादून जा रही 9 अप ट्रेन में सफर कर रहे वृद्ध की गिरकर मौत हो गई। साथ मे सफर कर रहे यात्रियों ने चेनपुलिंग कर ट्रैन रोक कर शव की शिनाख्त की।
जानकारी अनुसार बिजनौर जिले के हरचंदपुर गांव थाना नांगल सोती निवासी इलियास 72 झारखंड से तबलीगी जमात में वक्त लगा कर 9 अप हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर बिजनौर वापस लौट रहे थे। मंगलवार को ट्रेन में दोपहर की नमाज़ के समय डिब्बे के गेट के पास लगे वाश बेसिन मे वज़ू करने गए थे। तभी अचानक चलती ट्रेन में असन्तुलित हो कर ट्रेन से बाहर छिटक गए। गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक इलियास के कुछ साथी जो साथ में इसी कोच में सफर कर रहे थे जैसे ही इस बात का उनको पता उनको चला तो उनके साथियों ने चैन पुलिंग करके ट्रेन को रोक दिया। इलियास के साथी जब मौके पर पहुंचे तो इलियास की मौत हो चुकी थी।
खेतासराय क्षेत्र के जमात के ज़िम्मेदार नवाब अहमद अन्य साथियों के साथ भी मौके पर पहुँच गए। खेतासराय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय ने बताया कि वृद्ध की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है