जौनपुर : टिकट मिलने पर नदीम जावेद के समर्थकों ने मनाया जश्न
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 पूर्व विधायक नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाये जाने पर समर्थकों में खुशी का माहौल है इसके चलते लोगों ने रोड पर निकल कर जश्न मनाया। नगर में ढोल तासे के साथ जश्न मनाने में मुख्य अगुआई कांग्रेस नेता अबसार कुरैशी की रही।
बता दें कि सदर विधानसभा से फैसल हसन तबरेज को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन उनका टिकट काट कर पार्टी हाईकमान ने पूर्व विधायक नदीम जावेद को अब मैदान में उतारा है। पार्टी के इस फैसले से यहां अधिक संख्या में समर्थकों ने अपने खुशी का इजहार किया है। जिसके चलते मंगलवार को अपरान्ह सड़क पर निकल कर ढोल तासा बजाकर खुशी को एक दूसरे के साथ बांटा बताते चलें कि 2012 में यहां नदीम जावेद विधायक रह चुके हैं जबकि 2017 में यहां दूसरे नंबर पर रहे।इस दौरान शकील अहमद, अरमान शेख, बंटी सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।