जौनपुर : तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को खुटहन पुलिस ने किया गिरफ्तार
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 खुटहन पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक अपराधी को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार दुबे ने बताया कि एसआई राजित राम यादव हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पिलकिछा पुल के पास से रोहित पाल निवासी गांव शेरपुर पथरा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा व कारतूस मिला। आरोपित रोहित पाल वर्ष 2019 में मारपीट, दुराचार व पाक्सो एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है। आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित का चालान कर दिया