मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पुत्र स्व.अछैवर की बाईक तहसील परिसर से गायब हो गयी हैं। भुक्तभोगी बुधवार को सुपर स्प्लेन्डर बाइक से तहसील परिसर में किसी कार्य से आये थे।तहसील परिसर में स्थित सीओ कार्यालय के सामने मोटर साइकिल खड़ी कर सम्बंधित कार्यालय में काम से चले गये। वापस आये तो बाइक गायब थी। वाहन स्वामी ने कोतवाली में बाइक चोरी की तहरीर दिया तो कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाल अवनीश राय का कहना है कि घटना की जानकारी मिली हैं।पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।