जौनपुर : नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में मेधावी छात्रों को किया गया पुरस्कृत
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में गुरुवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।
एलकेजी में प्रथम स्थान पाने वाली अजीमा हाशमी, यूकेजी मे प्रथम स्थान पाने वाले अर्पित सोनी, कक्षा एक में अव्वल रही प्रियांशी सोनी, कक्षा दो में प्रथम स्थान पाने वाली श्रेया यादव, कक्षा तीन में प्रथम स्थान पाने वाले हर्षित यादव, कक्षा चार में प्रथम स्थान पाने वाली सीमा यादव, कक्षा पांच में प्रथम स्थान पाने वाली हर्षिता समेत द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह कक्षा छह में अव्वल रही आरुषी जायसवाल, कक्षा सात में अव्वल रही गरिमा मौर्या और कक्षा आठ में अव्वल रही ऋषिका यादव समेत द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। स्कूल के संस्थापक राममूर्ति यादव ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य आरएस यादव, रोहित कुमार, आलोक कुमार यादव, मुश्ताक अहमद, अनिल कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, राधिका, रिंकू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।