जौनपुर : पत्नी के हत्यारोपी पति को मड़ियाहूं पुलिस ने किया गिरफ्तार
मड़ियाहूं। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपनी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को मड़ियाहूं पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू व खून से सना कपड़ा बरामद कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया
प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह के मुताबिक वह अपने हमराहियों वरिष्ठ उपनिरीक्षक घनश्याम शुक्ल, कांस्टेबल प्रिन्स कुमार उपाध्याय एंव अंकुश कुमार के साथ भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर मुखबिर की सूचना पर भण्डरिया टोला कस्बा से इसलाम पुत्र समीउल्लाह निवासी भण्डरिया टोला को गिरफ्तार किया। उक्त अभियुक्त ने गत 19 मार्च की देर रात करीब 23.25 बजे अपनी पत्नी रुखशाना को चाकू से मारकर हत्या किया था। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू एंव खून से सना कपड़ा बरामद किया गया। अभियुक्त के विरुध्द सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।