बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने क्षेत्र के पांच लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। सभी गुंडा सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को बदलापुर थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि भलुआही निवासी जलील पुत्र मुनीर, मुख्तार व कब्बर पुत्रगण अली हुसैन, घनश्यामपुर निवासी अजय तिवारी पुत्र रामसूरत तथा पट्टीदयाल गांव के ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र दुबे उर्फ बंटी पुत्र सुनील दुबे के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि डीएम के निर्देश के अनुपालन में सभी गुंडों को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक मंगलवार को अपनी हाजिरी दें। ऐसा न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।