जौनपुर : पुलिस ने एक दर्जन वारंटियों को किया गिरफ्तार
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 एसपी के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न गांवों से 12 वारंटियों को गिरफ्तार किया है। आवश्यक कार्यवाही के बाद वारंटियों को संबंधित न्यायालय भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय के अनुसार पोरईखुर्द निवासी छबीले बिन्द पुत्र मिठाई बिन्द, जियालाल बिन्द पुत्र कोल्हाऊ बिन्द, सोंगर निवासी श्यामपति पुत्र स्व बनारसी, गुलशन कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार, मुखई प्रजापति पुत्र रामनिरंजन प्रजापति, सुम्बुलपुर निवासी मो.दानिश पुत्र मो.फारूक, खलौतीपुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सीताराम, खेतासराय कस्बा मोहल्ला गोलाबाजार निवासी सोहराब उर्फ सोनू पुत्र स्व मोहम्मद उस्मान, अहिरो परशुरामपुर निवासी मुकेश कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, सरिता देवी पत्नी अवधेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सुमिरन और फरीदपुर निवासी दीपचन्द्र पुत्र राधेश्याम बिन्द की काफी दिनों से तलाश थी। सभी वारंटियों को शनिवार को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।