जौनपुर : फर्जी मतदान की सूचना पर पुलिस ने किया बल प्रयोग
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगहुआं के सवैयां बूथ पर फर्जी मतदान की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया। फर्जी मतदान करने आए एक व्यक्ति को थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश कुमार सिंह हिरासत में लेकर थाने ले गए। परदेश रह रहे स्वजन के नाम पर वोट देने आए एक व्यक्ति को पीठासीन अधिकारी ने लौटा दिया।
इसके बाद समूह में पहुंचे लोग जबरन वोट डालने का प्रयास करने लगे। पता चलने पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष ने भीड़ को खदेड़ दिया। सीओ मछलीशहर अतर सिंह ने कहा कि कुछ लोग जबरन निषिद्ध एरिया में जुटकर शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर हटा दिया।