जौनपुर : बाइक से गिरी महिला को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव के समीप बाइक से असंतुलित होकर गिरी महिला को पीछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरपतहां थाना क्षेत्र के नजोपुर गैरवाह गांव निवासी सुजीत कुमार रविवार की सुबह अपनी पत्नी नीलम (35) को बाइक से दवा दिलाने के लिए शाहगंज आ रहे थे। ताखा शिवपुर गांव स्थित नहर के पास महिला असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी। इस बीस पीछे से आई ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पति बाल बाल बच गया। घटना की सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।