जौनपुर : ब्लाक प्रमुख ने 51 पौधे लगाकर महाभियान की किया शुरुआत
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 योगी सरकार द्वारा महाभियान चलाकर प्रदेश भर में दो दिवसों के भीतर करोड़ों पौधो के रोपण किए जाने के मुहिम की शुरुआत स्थानीय क्षेत्र में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में 51 पौधे लगाकर कर दिया।
इसी के साथ विकास खंड के सभी 95 ग्राम सभाओं मे पहले दिवस पर 70 हजार पौधे लगाये जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। इस दौरान श्री यादव ने कहा कि वृक्ष के बिना पृथ्वी पर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पेड़ पौधे जहाँ धरा का श्रृंगार माने जाते है, वहीं इनसे मिलने वाली प्राणवायु सभी जीवधारियों को जीवित रखती है। इसलिए प्रत्येक ब्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे कम से कम पांच पौधे लगा उनकी देखभाल कर बड़ा बृक्ष बना दे। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, सीएससी अधीक्षक डॉक्टर रोहित लाल, डॉक्टर अमित कुमार, डॉक्टर फहमीदा खातून, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।