जौनपुर : भयावह ! नाले के पानी से कई एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 नगर से सटे गोरारी नाले में शुक्रवार की रात अचानक आया अधिक पानी ओवरफ्लो होकर किसानों के खेत में पहुंच गया। जिससे खेतासराय और गोरारी के एक दर्जन किसानों की फसल जलमग्न हो गई। लगभग बारह एकड़ गेहूं की फसल पानी में डूबने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।
गूजरताल से निकला नाला गोरारी होते हुए पोरईखुर्द के बेरुख ताल में मिल जाता है। इस नाले में शारदा सहायक से निकली माइनर का पानी भी जाता है। नाले में पानी का बहाव अधिक होने से पानी ओवरफ्लो होकर गेहूं के खेतों में पहुंच गया। शनिवार की सुबह गेहूं की फसल में पानी भरा देख किसान हैरान हो गए। पानी से डूबी फसल खेतासराय निवासी अजय कुमार, विमला देवी, कृष्ण मुरारी मौर्य, नरसिंह मौर्य, विक्रमा मौर्य, फारुक आजम, गोरारी निवासी शिव बाबू, डोभी निवासी रामदास आदि किसानों की बताई जा रही है। पानी में फसल डूबने से साल भर की गाढ़ी कमाई बर्बाद होने को लेकर किसान चिंतित हैं।