शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 प्रधानमंत्री आवास योजना में जेई द्वारा लाभार्थी से पैसे की मांग करना भारी पड़ा। आरोप की जांच के बाद मंगलवार को परियोजना अधिकारी डूडा ने आरोपी जेई अवधेश कुमार यादव को निलंबित कर दिया।
वार्ड नम्बर एक अम्बेडकर नगर मोहल्ले की महिला लाभार्थी शीला देवी पत्नी विजय प्रताप ने अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी समेत उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों की सूची में उसका नाम अंकित है। अगली कार्रवाही के लिए जेई द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। पैसा न देने पर उक्त योजना के लाभ से वंचित करने की धमकी दी जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा जांच कराए जाने पर आरोप सही पाया गया। जिसमें जेई को निलंबित कर दिया गया। अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी ने जेई के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि लाभार्थी से धनराशि की मांग करने और कार्य में रुचि न लेने के आरोप में जेई पर निलम्बन की कार्रवाई की गई है।