जौनपुर : रोमानियां पहुंचे छात्रों के तीन दिन में भारत पहुंचने की है उम्मीद
जौनपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 यूक्रेन बॉर्डर से रोमानिया पहुंचे छात्र-छात्राओं को दो ये तीन दिन के अंदर भारत पहुंचने की उम्मीद है। रोमानियां शेल्टर हाउस में रह रहे सौरव यादव ने बुधवार को अपने परिजनों से बातचीत की। उसने बताया कि मंगलवार को अधिकारी आए थे, जो आश्वासन देकर गए हैं कि एयरपोर्ट पर छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक है, जिसके कारण आप लोगों को भारत पहुंचने में दो से तीन दिन समय लग सकता है। आप लोग आराम करिए। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर सूचित करें। जिसके बाद छात्र -छात्राओं के चेहरे पर खुशी है। सौरभ यादव ने बताया कि अभी हम लोग एयरपोर्ट से पांच सौ किलोमीटर की दूरी पर शेल्टर हाउस में रह रहे हैं। हाउस में गर्म पानी के साथ- साथ खाना और रहने की सारी सुविधाएं मिल रही हैं।