जौनपुर : विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ रासेयो का सप्त दिवसीय शिविर
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राकेश कुमार यादव (कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ नूर तलअत ने की।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में प्रतिभाग करने से स्वयं सेविकाओं में आत्मचिंतन, स्वावलंबन तथा दृढ़संकल्प की भावना का संचार होता है। स्वयं सेविकाओं को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कहा जिससे मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो तथा सही एवं ईमानदार जन प्रतिनिधि का चुनाव किया जा सके। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्राचार्य डॉ नूर तलअत ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं देशसेवा की भावना उत्पन्न होती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने अद्भुत कला का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य में मुस्कान, दिव्यांशी, अनुराधा मोदनवाल, श्रद्धा भारती, रोहिणी आदि ने सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया। निधि यादव, करीना, प्रीति, शिवानी जायसवाल, वेदिता आनंद, प्रतिभा आनंद आदि ने भाषण, स्लोगन, गीत आदि की सुंदर प्रस्तुति की। स्वागत भाषण डॉ मोती चंद यादव, धन्यवाद ज्ञापन प्रो.संजय कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम का संचालन प्रो अखिलेश ने किया। अंत में कार्यक्रम अधिकारी प्रो रमेश चंद्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। समापन समारोह में डॉ आनंद कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश वर्मा, डॉ अविनाश चंद यादव, डॉ रवि प्रकाश यादव, डॉ पूजा गुप्ता, प्रो शिवाजी सिंह, ओम प्रकाश मिश्र, चंद्र मौलि मिश्र, रत्नेश, सुरेश, संतोष, अनुराग आदि उपस्थित रहे।