सुजानगंज। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के शेष नगर रामनगरा निवासी रामु पटेल की पत्नी सुमन (27) की मौत शनिवार देर रात हो गई। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने सास, ससुर, पति, जेठ, जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राम पटेल की शादी गौहानी निवासी दूधनाथ पटेल के पुत्री सुमन के साथ 2019 में हुई थी शनिवार को उसकी तबीयत अचानक खराब हुई स्थानीय स्तर पर इलाज कराने के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया जिसे लेकर परिजन प्रयागराज जा रहे थे कि रास्ते में ही देर रात सुमन की मौत हो गई इसकी सूचना मायके वालों को दी गई। मायके वालों ने पांच के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है। सुदर्शन कुमार तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा कराकर शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद स्थित की सही जानकारी हो पाएगी।