जौनपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मड़ियाहूं। आर एस वर्मा तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।बताया जाता है कि मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासी मुन्नीलाल पटेल पुत्र जमुना प्रसाद पटेल 60 वर्ष अपने ट्यूबेल पर बनी झोपड़ी में सोए थे।सुबह जब उनकी बहू सब्जी तोड़ने पर पहुंची तो देखा कि मुन्नीलाल चारपाई से नीचे गिरे थे।
उनके नाक मुंह से खून निकल रहा था। मामले की सूचना मृतक के समधी किशुनपुर निवासी पारसनाथ पटेल ने पुलिस को दिया। स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।