जौनपुर : सराहनीय कार्य! विद्यालय से भटके बच्चे को पुलिस ने सक्रियता से बचाया
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 विद्यालय से भटके बच्चे को पुलिस ने सक्रियता से बचा कर परिजनों को कोतवाली में बुलाकर सौंपा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि शाहगंज के फैजाबाद रोड स्थित द साउथ इंडियन स्कूल में विभव यादव पुत्र राधेश्याम यादव कक्षा यूकेजी में पढ़ता है। 5 वर्षीय बच्चा गुरुवार की अपराह्न विद्यालय से भटक कर जेसीज चौराहे पर आ गया। जिसे पुलिस की सक्रियता से बचा कर परिजनों को सौंपा गया।
बताया जाता है कि विद्यालय प्रशासन की लापरवाही के चलते वैन ड्राइवर ने गाड़ी में बैठे बच्चों की गिनती नहीं किया और 5 वर्षीय बच्चा भटक कर जेसीज चौराहे पर पहुंचा। चौराहे पर मौजूद दरोगा अंगद यादव की निगाह रोते बिलखते बच्चे पर पड़ी जिसको कोतवाली ले आये। त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे के परिजन को ढूंढ निकाला और कोतवाली बुलाकर बच्चे को उनके परिजन राधेश्याम यादव जो सहकारी बैंक में एडीएसओ पद पर कार्यरत है उन्हें सौंप दिया।