जौनपुर : सेंट जेवियर्स के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने लहराया परचम
# लावण्या एंव अनुपा ने बढ़ाया विद्यालय का मान, लगा बधाईयों का तांता
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे में खुटहन रोड स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में रविवार को विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स का सम्मान किया हुआ। सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10 की अर्द्धवर्षिक परीक्षा में टॉप करने वाली लावण्या गुप्ता और अनूपा अग्रहरि को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य संदीप सिंह ने बताया कि दसवीं के अर्द्धवर्षिक परीक्षा में लावण्या ने 89.78 फीसदी और अनूपा ने 87.56 फीसदी अंक लाकर स्कूल का मान बढ़ाया। उनके साथ साथ कक्षा LKG से लेकर कक्षा 9 तक के बच्चों को पुरस्कार और मेडल से सम्मानित किए गए।
विद्यालय द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स मीट के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। उन्होंने बताया कि अभी कक्षाओं में मिलाकर कुल 14 बेटियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निदेशक हिमांशु झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अभिभावक और पूरा शिक्षण स्टाफ मौजूद रहा।